तँवर / तोमर क्षत्रिय राजपुत वंश की कुलदेवी (चिलाय माता / योगमाया माता / सरूण्ड माता / मनसादेवी / शीतला माता)
Tanwar Tomar / तँवर तोमर क्षत्रिय राजपुत #वंश_कुलदेवी_दर्शन (चिलाय/योगमाया माता) 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 तु संगती तंवरा तणी चावी मात चिलाय ! म्हैर करी अत मात तू दिल्ली राज दिलाय !! तंवर अथवा तोमर क्षत्रियो की कुलदेवी माँ चिलाय माता का मूल स्थान मायन(बलवाड़ी) जिला रेवाड़ी हरियाणा में है, जहां कुलदेवी माता ज्वाला(योगेश्वरी) ने सफेद चील का रूप धारण करके राजा जयरथ के पुत्र बालक जाटूसिंह जी तंवर की रक्षा करी थी, उसके बाद ही तंवर राजपूतों कि कुलदेवी चिलाय माता के नाम से जानी जाती हैं। चिलाय माता जी को तोमर वंश," कुलदेवी" के रूप में पूजा आराधना करते हैं। इतिहास में तोमर वंश की कुलदेवी के अनेक नाम मिलते हैं जैसे चिलाय माता, जोग माया (योग माया), योगेश्वरी (जोगेश्वरी), सरूण्ड माता, मनसादेवी आदि। ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें