इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
तँवर / तोमर क्षत्रिय राजपुत वंश की कुलदेवी (चिलाय माता / योगमाया माता / सरूण्ड माता / मनसादेवी / शीतला माता)
Tanwar Tomar / तँवर तोमर क्षत्रिय राजपुत #वंश_कुलदेवी_दर्शन (चिलाय/योगमाया माता) 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 तु संगती तंवरा तणी चावी मात चिलाय ! म्हैर करी अत मात तू दिल्ली राज दिलाय !! तंवर अथवा तोमर क्षत्रियो की कुलदेवी माँ चिलाय माता का मूल स्थान मायन(बलवाड़ी) जिला रेवाड़ी हरियाणा में है, जहां कुलदेवी माता ज्वाला(योगेश्वरी) ने सफेद चील का रूप धारण करके राजा जयरथ के पुत्र बालक जाटूसिंह जी तंवर की रक्षा करी थी, उसके बाद ही तंवर राजपूतों कि कुलदेवी चिलाय माता के नाम से जानी जाती हैं। चिलाय माता जी को तोमर वंश," कुलदेवी" के रूप में पूजा आराधना करते हैं। इतिहास में तोमर वंश की कुलदेवी के अनेक नाम मिलते हैं जैसे चिलाय माता, जोग माया (योग माया), योगेश्वरी (जोगेश्वरी), सरूण्ड माता, मनसादेवी आदि। ...
सनातन_धर्म रक्षक राजा मानसिंह कछवाहा
सनातन_धर्म_रक्षक_राजा_मानसिंह_कछवाहा जी की जयंती पर शत - शत नमन ● राजा मान सिंह ने उड़ीसा में जगन्नाथ_मंदिर समेत 7000 मंदिरों से ज़्यादा मंदिरों की रक्षा की । ● राजा मान ने हिंदुओं का मुक्ति स्थल गयाजी की न केवल रक्षा की, बल्कि वहां कई मंदिर बनवाये भी । ●राजा मान ने एशिया की सबसे बड़ी शक्ति अफगान मूलवंश बंगाल सल्तनत का नाश किया ● राजा मान ने गुजरात को 300 साल बाद अफगान शासकों से आजादी दिलवाई ● राजा मान ने द्वारिकाधीश मंदिर को मस्जिद से पुनः मंदिर बनाया ● तुलसीदास का सरंक्षक राजा मान था । उन्ही के संरक्षण के कारण तुलसीदास रामायण लिखने में सफल हो पाए । ● राजा मान ने काशी में हजारो मंदिरो का निर्माण करवाया ● राजा मान ने मीराबाई को पूरा सम्मान दिया, उनका भव्य मंदिर अपने ही राज्य में बनवाया ● राजा मान ने अफगानिस्तान को तबाह करके रख दिया, जहां से पिछले 500 वर्षों से आक्रमण हो रहे थे । ● राजा मान ने ही पूर्वी UP से लेकर बिहार, झारखंड की रक्षा की ● राजा मान ने ही सोमनाथ मंदिर का दुबारा उद्धार किया था, हालांकि बाद में औरंगजेब ने इसे तोड़ डाला ●राजा मान ने ही हिंदुओ पर लगा हुआ 300 वर्ष से...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें